Top Recommended Stories

live

Top News of The Day: पंजाब के जालंधर में 70 फुट गहरे बोरवेल में फंसा मजदूर

Top News Of The Day: आज दिनभर जो कुछ भी घटनाएं घटीं उन सबके बारे में आपको यहां जानने को मिलेगा. इस एक लिंक में आपको तमाम बड़ी खबरें संक्षिप्त में पढ़ने को मिल जाएंगी. यानी कम शब्दो में तमाम बड़ी खबर.

Updated: August 13, 2023 2:39 PM IST

By India.com Hindi News Desk Gargi Santosh

Top News of The Day: पंजाब के जालंधर में 70 फुट गहरे बोरवेल में फंसा मजदूर

Top News Of The Day: आज दिनभर जो कुछ भी घटनाएं घटीं उन सबके बारे में आपको यहां जानने को मिलेगा. इस एक लिंक में आपको तमाम बड़ी खबरें संक्षिप्त में पढ़ने को मिल जाएंगी. यानी कम शब्दो में तमाम बड़ी खबर.

Also Read:

Live Updates

  • 2:39 PM IST

    छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं

    छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) और कोरबा जिले के सीमावर्ती इलाकों में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. आज सुबह पेंड्रा शहर और आसपास के इलाकों में 3.6 तीव्रता के भूकंप आया.

  • 1:57 PM IST

    पंजाब: 70 फुट गहरे बोरवेल में फंसा शख्स

    पंजाब के जालंधर जिले में बालू गिरने की वजह से एक मजदूर 70 फुट गहरे बोरवेल में फंस गया. जिला प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल बचाव अभियान चला रहे हैं.
  • 1:37 PM IST
    #watch</a> हिमाचल प्रदेश: शिमला के दुधली इलाके में भूस्खलन के बाद वाहन क्षतिग्रस्त हुए, पेड़ गिर गए। जिसके बाद इलाके से पेड़ हटाने का व अन्य काम जारी है। <a href=https://www.india.com/hindi-news/india-hindi/top-news-of-the-day-sunday-13-august-live-updates-6223332/"https://t.co/2MO9YHVZjb">pic.twitter.com/2MO9YHVZjb

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=https://www.india.com/hindi-news/india-hindi/top-news-of-the-day-sunday-13-august-live-updates-6223332/"https://twitter.com/AHindinews/status/1690635292523577344?ref_src=twsrc%5Etfw%22>August 13, 2023</a></blockquote> ">
    शिमला के दुधली इलाके में भूस्खलन के बाद कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए साथ ही पेड़ भी गिर गए, जिसके बाद इलाके से पेड़ हटाने का व अन्य काम जारी है.
  • 1:34 PM IST
    अमेरिका में हवाई के जंगल की आग से मरने वालों की संख्या 89 पहुंच गई है.
  • 12:30 PM IST

    स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे की अच्छी बिक्री होने की उम्मीद

    इस साल स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज की 600 करोड़ रुपये की बिक्री की उम्मीद है. CAIT ने पीएम मोदी से इस 15 अगस्त को स्वराज वर्ष घोषित करने का आग्रह किया है.

  • 12:20 PM IST

    मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी और कमलनाथ के खिलाफ एक और केस दर्ज हुआ. इंदौर के बाद अब भोपाल में दोनों नेताओं के खिलाफ मुकादमा दर्ज कराया गया है.

  • 8:28 AM IST

    बिजनौर में कार और बाइक की टक्कर, 2 की मौत

    यूपी के बिजनौर जिले में शनिवार को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी दी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि, एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.
  • 8:26 AM IST

    दक्षिण भारत के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजनीकांत शनिवार को बद्रीनाथ पहुंचे. यहां उन्होंने देर शाम भगवान बद्रीविशाल के दर्शन किए.

  • 6:58 AM IST

    हरियाणा के तीन जिलों में आज ग्राम पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है. अंबाला, जींद और सोनीपत में वोट डाले जाएंगे.

  • 6:49 AM IST

    रूसी सेना ने यूक्रेन की ओर से रची गई हमले की साजिश को नाकाम कर दिया. यूक्रेन ने मास्को से जुड़े क्रीमिया पुल पर हवा में मार करने वाली एस-200 गाइडेड मिसाइल प्रणाली से हमला करने का प्रयास किया जिसे रूसी सेना ने नाकाम कर दिया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.