Top Recommended Stories

Har Ghar Tiranga Campaign: PM Modi ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की DP बदली, देशवासियों से की ये अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी आज बदल दी है. इसके साथ ही उन्होंने देश के लोगों से भी ऐसा करना करने की अपील की है.

Published: August 13, 2023 11:12 AM IST

By Mangal Yadav

Har Ghar Tiranga Campaign: PM Modi ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की DP बदली, देशवासियों से की ये अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदल दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देश के लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के साथ सभी लोग जुड़े. आइए हम अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदलें और इस अनूठे प्रयास को समर्थन दें, जो हमारे प्यारे देश और हमारे बीच के बंधन को गहरा करेगा. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में हर घर तिरंगा अभियान को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान पीएम मोदी ने पूरे देश में देशभक्ति की भावना पैदा की है.

Also Read:

इससे पहले शुक्रवार को पीएम मोदी ने भारत के लोगों से इस साल 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेने का आग्रह किया था. पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय ध्वज स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है और लोगों से ‘हर घर तिरंगा’ वेबसाइट पर तिरंगे के साथ अपनी तस्वीरें अपलोड करने का आग्रह किया. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “तिरंगा स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है.

यहां तस्वीरें करें अपलोड

पीएम मोदी ने कहा कि हर भारतीय का तिरंगे से भावनात्मक जुड़ाव है और यह हमें राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “मैं आप सभी से 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा आंदोलन में भाग लेने का आग्रह करता हूं. तिरंगे के साथ अपनी तस्वीरें यहां अपलोड करें… https://hargartiranga.com.

‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली

उधर, बीजेपी सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने जयपुर में ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि जब भारत एक विकसित राष्ट्र होगा तो विकास का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुंचेगा और इस संकल्प के लिए प्रत्येक नागरिक को प्रयास करना है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर मंदिर परिसर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

बता दें कि लाल किले पर प्रधा मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण में पूरे भारत से लगभग 1,800 विशेष अतिथि शामिल होंगे.स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले, दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी भर में जांच और सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.