Top Recommended Stories

IND vs WI 5th T20I: ब्रैंडन किंग ने बल्ले से लूटी महफिल, भारत को 8 विकेट से हरा वेस्टइंडीज ने 3-2 से जीती टी20 सीरीज

IND vs WI 5th T20I: इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से जीत ली. वेस्टइंडीज ने पहली बार पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत को मात दी है.

Updated: August 14, 2023 12:53 AM IST

By Ezaz Ahmad | Edited by Ezaz Ahmad

IND vs WI 5th T20I: ब्रैंडन किंग ने बल्ले से लूटी महफिल, भारत को 8 विकेट से हरा वेस्टइंडीज ने 3-2 से जीती टी20 सीरीज
IND vs WI 5th T20I, Brandon King, Nicholas Pooran

लॉडेरहिल (अमेरिका): ब्रैंडन किंग (नाबाद 85 ) और निकोलस पूरन (47) के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी के दम पर वेस्टइंडीज ने रविवार को पांचवें और अंतिम टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत (IND vs WI T20I) को 8 विकेट से धूल चटा दी. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से जीत ली. वेस्टइंडीज ने पहली बार पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत को मात दी है. फ्लोरिडा के लॉडरहिल में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 165 रन बनाए, जिसे वेस्टइंडीज ने 18 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

Also Read:

ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन ने दूसरे विकेट के लिए 107 रनों की मैच विजयी साझेदारी की. ब्रैंडन किंग ने 55 गेंदों पर 5 चौकों और 6 छक्के लगाए जबकि पूरन ने 35 गेंदों पर 1 चौका और 4 छक्के जड़े. शाई होप ने नाबाद 22 रन बनाए. काइल मायर्स ने पांच गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और तिलक वर्मा को एक-एक सफलता मिली.

इससे पहले, सूर्यकुमार यादव (61 रन) के सीरीज में दूसरे अर्धशतक की मदद से भारत ने बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बावजूद नौ विकेट गंवाकर 165 रन बनाए. सूर्यकुमार ने 45 गेंद की पारी के दौरान चार चौके और तीन छक्के जड़े. पारी के दौरान बारिश की आंख मिचौली होती रही जिससे दो बार मैच थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा.

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही. उसने पहले दो ओवर में अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए. बायें हाथ के स्पिनर अकील हुसैन ने पहले ओवर में यशस्वी जायसवाल (05) और दूसरे ओवर में शुभमन गिल (09) के विकेट लेकर भारत को दोहरे झटके दिए.

पिछले मैच में 84 रन की पारी खेलने वाले जायसवाल बैकफुट पर जाकर शॉट खेलने की कोशिश में हुसैन को ही कैच देकर पवेलियन पहुंचे जबकि गिल उनकी फुल लेंथ गेंद को स्वीप करने के प्रयास में पगबाधा आउट हुए. उन्होंने चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय में 77 रन की पारी खेली थी.

तिलक ने छठे ओवर में तीन चौके और एक छक्के से 19 रन जोड़े। इससे पावरप्ले में दो विकेट गंवाने के बावजूद भारत ने 51 रन बना लिए. बड़ी पारी खेलने के लिए उम्मीदें सूर्यकुमार और तिलक वर्मा की जोड़ी पर लगी थीं. लेकिन आठवें ओवर में भारत को 66 रन पर तीसरा झटका लगा जब रोस्टन चेस ने तिलक (27 रन, 18 गेंद, तीन चौके, दो छक्के) को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया जिसके लिए तीसरे अंपायर की मदद ली गई.

सूर्यकुमार और संजू सैमसन ने भारत को 10 ओवर में 86 रन तक पहुंचा दिया. सैमसन ने फिर निराश किया और खराब फुटवर्क के कारण फिर सुनहरे मौके को गंवा बैठे। 11वें ओवर में रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर विकेटकीपर निकोलस पूरन को कैच देकर 13 रन बनाकर आउट हुए.

कप्तान हार्दिक पंड्या क्रीज पर थे.दबाव के कारण 10वें से 14वें ओवर तक कोई बाउंड्री नहीं लगी जिससे 14 ओवर तक स्कोर चार विकेट पर 102 रन था. सूर्यकुमार ने 15वें ओवर में शेफर्ड की गेंद को मिडविकेट के ऊपर उठाकर छक्का जड़ा. उन्होंने 16वें ओवर की पहली गेंद पर एक और गगनचुंबी छक्का जड़कर 37 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया जो उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 15वां पचासा है.

अगली गेंद पर पंड्या (14 रन) शेफर्ड का शिकार हुए. 18वें ओवर में सूर्यकुमार के आउट होते ही भारत की बड़े स्कोर की उम्मीदें भी टूट गई. उन्हें जेसन होल्डर ने पगबाधा आउट किया. शेफर्ड अगले आवर में अर्शदीप सिंह (08) और कुलदीप यादव (शून्य) को आउट करने के बाद हैट्रिक का मौका गंवा बैठे. अर्शदीप ने आउट होने से पहली गेंद पर छक्का जड़ा था. अक्षर पटेल ने एक छक्का लगाकर 10 गेंद में 13 रन बनाए.

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.