Top Recommended Stories

15 अगस्त से पहले दिल्ली को दहलाने का प्लान? बम की सूचना से मचा हड़कंप; पुलिस अलर्ट

Delhi News Today: दिल्ली पुलिस को लाल किले समेत कई जगहों पर बम मिलने की सूचना मिली. एक के बाद एक बम मिलने की कॉल से अफरा-तफरी मच गई.

Updated: August 14, 2023 6:38 AM IST

By India.com Hindi News Desk Gargi Santosh

Delhi News Today

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस उस समय सकते में आ गई जब रविवार रात राष्ट्रीय राजधानी में चार अलग-अलग स्थानों पर बम रखे जाने के संदेह से संबंधित कम से कम चार पीसीआर कॉल आई. दरअसल, दिल्ली पुलिस को लाल किले समेत कई जगहों पर बम मिलने की सूचना मिली. एक के बाद एक बम मिलने की कॉल से शहर में अफरा-तफरी का माहौल है.

Also Read:

बम की कॉल आने से हड़कंप

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के जवानों को रफी मार्ग में स्थित श्रम शक्ति भवन, लाल किला, सरिता विहार और कश्मीरी गेट पर बम मिलने की खबर मिली, जिसके बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियां एक्शन में आई. हालांकि, पुलिस की जांच के बाद पता चला कि सभी कॉल बोगस थीं. श्रम शक्ति भवन में लावारिस बैग मिलने की कॉल से पुलिस मेहक्कमे में हंगामा मच गया, लेकिन लावारिस बैग से कुछ बरामद नहीं हुआ. बताया जा रहा कि यह बैग किसी इलेक्ट्रीशियन का था. लंबी जांच और तलाशी के बाद पुलिस ने बताया कि बैग में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. फिलहाल, दिल्ली पुलिस हर तरह की कॉल को संजीदगी से ले रही है और कॉल वाली जगह पर जाकर जांच कर रही हैं. स्वतंत्रता दिवस के मद्दे पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है.

दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मालूम हो दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. पीएम मोदी 15 अगस्त को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोहों में देश का नेतृत्व करेंगे. लाल किले पर विभिन्न सशस्त्र बलों की फुल ड्रेस रिहर्सल भी हुई, जहां पीएम तिरंगा फहराएंगे. दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Delhi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.