Top Recommended Stories

Har Ghar Tiranga Certificate: अपलोड करें तिरंगा के साथ सेल्फी, पाएंगे सर्टिफिकेट, जानें कैसे और कहां से करना होगा डाउनलोड

Har Ghar Tiranga Certificate: हर घर तिरंगा अभियान के तहत अगर आप तिरंगा के साथ अपनी फोटो ऑनलाइन अपलोड करते हैं तो इसके लिए आपको सर्टिफिकेट भी मिलेगा. यहां जानिये उसे कैसे डाउनलोड करना है.

Updated: August 13, 2023 6:47 PM IST

By Vandanaa Bharti

Har Ghar Tiranga Certificate: अपलोड करें तिरंगा के साथ सेल्फी, पाएंगे सर्टिफिकेट, जानें कैसे और कहां से करना होगा डाउनलोड

Har Ghar Tiranga Certificate: भारत इस बार अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और इस मौके को और भी बनाने के लिए हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान शुरू किया गया है. दरअलस ये अभियान  75वें स्वतंत्रता दिवस पर शुरू किया गया था और इस साल भी इसे जारी रखा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से कहा है कि देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिये अपने घर को तिरंगे से सजाएं. अपने सोशल मीडिया डीपी में भी तिरंगे की तस्वीर लगाएं और hargarhtiranga.com वेबसाइट पर तिरंगे के साथ फोटो अपलोड करें.  13 अगस्त 2023 से 15 अगस्त 2023 के बीच hargarhtiranga.com वेबसाइट पर भारतीय झंडे के साथ सेल्फी अपलोड करने वाले नागरिकों को प्रमाण पत्र प्राप्त होगा.

Also Read:

harghartirang.com  पोर्टल से आप इसका सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड कर सकते हैं, यहां जानिये.लेकिन उससे पहले ये समझ लें कि आपको ऑनलाइन अपनी तिरंगे वाली सेल्फी कैसे अपलोड करनी है.

कैसे करें रजिस्टर (How to register at harghartiranga.com)

1. harghartiranga.com पर जाएं.
2. होमपेज पर दिये विकल्प पर टैप करें, जिसमें फ्लैग को पिन करने का विकल्प मिल रहा है.
3. वेबसाइट के लिये लोकेशन सर्विस को अलाव करें.
4. इसक बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा. यहां अपना नाम और नंबर एंटर करें.
5. अपनी प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करें.
6. विकल्प पर टैप करें.
7. अगर जरूरत हो तो लोकेशन एडजस्ट करें.
8. मैप में फ्लैग पिन हो जाएगा और इसे एक्नोलेज किया जाएगा.

ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें सर्टिर्केट (Download the Har Ghar Tiranga Certificate online)

आप जैसे ही हर घर तिरंगा पोर्टल पर भारतीय झंडा पिन करेंगे, मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर की ओर से तुरंत ही सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा. नागरिक पीएनजी फॉर्मेट में सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Technology की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.