Top Recommended Stories

Abhishek Bachchan ने शेयर की विदेश में तिरंगा फहराने की कहानी, आर्मी ऑफिसर की ये बात आज तक नहीं भूले

Indias Best Dancer 3 : 'आजादी की कहानी' विशेष एपिसोड में महालक्ष्मी अय्यर, कविता सेठ, शान, बिक्रम घोष और हरिहरन भी शामिल होंगे, जो अपने आगामी गीत 'ये देश' का प्रचार करने के लिए भी आएंगे.

Published: August 13, 2023 4:33 PM IST

By India.com Entertainment Desk | Edited by Akarsh Shukla

Abhishek Bachchan ने शेयर की विदेश में तिरंगा फहराने की कहानी, आर्मी ऑफिसर की ये बात आज तक नहीं भूले

एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3’ के ‘आजादी की कहानी’ स्पेशल एपिसोड में भारतीय क्रिकेटर कपिल देव के साथ मेलबर्न फिल्म महोत्सव के दौरान तिरंगा फहराने की कहानी नेशनल टीवी पर शेयर की. इंडियाज बेस्ट डांसर 3 (Indias Best Dancer 3) के ‘आजादी की कहानी’ स्पेशल एपिसोड के मंच पर अभिषेक ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला. अभिषेक बच्चन ने कहा, ‘हमने बड़े पैमाने पर कई यात्रा की है हम अन्य देशों के प्रति सम्मान रखते हैं. लेकिन भारत के तिरंगे झंडे को आकाश में लहराते हुए देखना एक अनोखी अनुभूति पैदा करता है. यह एक बहुत ही अच्छा एहसास है. घर पर हम गर्व से झंडा फहराते हैं और नियमों के अनुसार प्रोटोकॉल का पालन करते हैं. यह पल हमें हमारे पूर्वजों के बलिदानों की याद दिलाते है.’

Also Read:

लेफ्टिनेंट कर्नल ने अभिषेक से कही थी ये बात

आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार अभिषेक ने आगे कहा, ‘मुझे मेलबर्न में एक फिल्म महोत्सव के दौरान अपना एक असाधारण अनुभव याद है. मुझे मेन स्क्वायर पर भारतीय ध्वज फहराने का सम्मान दिया गया था, यह एक महत्वपूर्ण अवसर था क्योंकि मैंने पहले कभी आधिकारिक तौर पर झंडा नहीं फहराया था. मैंने कपिल देव जी के साथ यह खास पल बिताया जो यादगार है. ‘एलओसी’ की शूटिंग के दौरान मुझे सेना के साथ बातचीत करने का सौभाग्य मिला. एक लेफ्टिनेंट कर्नल ने एक बात कही जो आज भी मेरी यादों में बसी है. उन्होंने कहा था, झंडा केवल हवा के कारण नहीं लहराता है बल्कि यह अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के बलिदान से भी ऊंचा उठता है.’

असहयोग आंदोलन की आई याद

अभिषेक ने आगे कहा, ‘इससे हमें हमारी स्वतंत्रता के लिए हमारे पूर्वजों द्वारा किए गए संघर्षों की याद आती है. आइए हम इस महत्वपूर्ण दिन पर उनके बलिदानों का सम्मान करें, यह एक ऐसा दिन है जिसका हर भारतीय को सम्मान करना चाहिए.’ यह एपिसोड दर्शकों को आजादी के लिए भारत के संघर्ष को उजागर करने वाली एक मार्मिक यात्रा पर ले जाएगा. प्रतियोगी बूगी एलएलबी और कोरियोग्राफर सौम्या कांबले महात्मा गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि देंगे. दोनों का प्रदर्शन दर्शकों को 1920 के महत्वपूर्ण वर्ष में वापस ले जाएगा, जो असहयोग आंदोलन के उत्साह और भारतीय लोगों की भावना को दर्शाता है.

‘आजादी की कहानी’ स्पेशल एपिसोड

बूगी के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए अभिषेक ने कहा, ‘मैं डांस के बारे में ज्यादा नहीं जानता, लेकिन जिस तरह से आपने अपनी अभिव्यक्ति को बनाए रखा वह अद्भुत था. जिस तरह से आप डांस में अपने हाथों का उपयोग करते हैं वह मेरे लिए हमेशा एक चुनौती रही है. जब मैं डांस करता हूं, तो या तो मेरे पैर चलते हैं या मेरे हाथ चलते हैं, लेकिन मुझे अच्छा लगा कि आपने अपने हाथों पर नियंत्रण कैसे रखा. अगर मौका मिला तो मैं निश्चित रूप से ऐसा करूंगा.’ ‘आजादी की कहानी’ विशेष एपिसोड में महालक्ष्मी अय्यर, कविता सेठ, शान, बिक्रम घोष और हरिहरन भी शामिल होंगे, जो अपने आगामी गीत ‘ये देश’ का प्रचार करने के लिए भी आएंगे. इंडियाज बेस्ट डांसर 3 सोनी पर प्रसारित होता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.