Top Recommended Stories

Google सर्च पर क्यों आ रही है एक्ट्रेस Sridevi की तस्वीर? जानिए गूगल के इस खास Doodle की कहानी

Sridevi Google Doodle : श्रीदेवी ने अपने करियर के चार दशकों के दौरान लगभग तीन सौ फिल्मों में एक्टिंग की. बाद में उन्होंने फिल्म निर्माता बोनी कपूर से शादी कर ली.

Published: August 13, 2023 11:02 AM IST

By Akarsh Shukla

Google सर्च पर क्यों आ रही है एक्ट्रेस Sridevi की तस्वीर? जानिए गूगल के इस खास Doodle की कहानी

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पहली फीमेल सुपरस्टार कही जाने वालीं एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) का जन्म आज ही के दिन 13 अगस्त, 1963 को तमिलनाडु के एक छोटे से गांव मीनमपट्टी में हुआ था. बॉलीवुड में अपनी कभी न मिटने वाली छाप छोड़ने के बाद श्रीदेवी ने 24 फरवरी, 2018 को अचानक इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में देने वाली इस एक्ट्रेस को फैंस इतनी जल्दी खो देंगे, इसका अंदाजा किसी को नहीं था, लेकिन होनी को कौन टाल सकता है. रविवार को श्रीदेवी की 60वीं बर्थ एनिवर्सरी को न सिर्फ फिल्मी सितारों और फैंस ने मनाया बल्कि दुनिया के सबसे बड़े इंटरेट सर्चइंजन गूगल ने भी एक खास डूडल (Google Doodle) बनाकर दिग्गज एक्ट्रेस को अपना ट्रिब्यूट दिया.

Also Read:

Anita Raj : बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जो Sridevi को देती थी कड़ी टक्कर, साल में 10 फिल्में करती थीं अनीता राज

गूगल सर्चइंजन खोलते ही आपको श्रीदेवी की याद में बना डूडल दिखाई देगा, जिसकी तारीफ सोशल मीडिया यूजर्स भी कर रहे हैं. गूगल अपनी तरफ से भारत की बड़ी हस्तियों को डूडल के रूप में ट्रिब्यूट देता रहता है. श्रीदेवी ने अपने करियर के चार दशकों के दौरान लगभग तीन सौ फिल्मों में एक्टिंग की. बाद में उन्होंने फिल्म निर्माता बोनी कपूर से शादी कर ली. श्रीदेवी और बोनी की बेटियां जान्हवी और खुशी कपूर भी अपनी मां की तरह खूबसूरत हैं और एक्ट्रेस हैं. गूगल ने अपने डूडल का श्रेय मुंबई के कलाकार भूमिका मुखर्जी को दिया, जिनके द्वारा एक्ट्रेस को एक डांस स्टाइल में श्रद्धांजलि दी गई, जिसके लिए वो पॉपुलर थीं.

Sridevi : संकट की घड़ी में यश चोपड़ा के लिए फरिश्ता बनकर आईं श्रीदेवी, उनके एक फैसले ने बचा लिया डायरेक्टर का डूबता करियर

श्रीदेवी ने चार साल की उम्र में एक्टिंग करना शुरू कर दिया था, उनकी पहली फिल्म 1967 में ‘कंधन करुणई’ नाम की एक तमिल मूवी थी. अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों सहित कई अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में काम किया. गूगल डूडल ने श्रीदेवी के लिए लिखा, ‘फिल्म की सफलता के बाद वो कई हिट फिल्मों से पॉपुलर हुईं. अपने समय में श्रीदेवी तमिल सिनेमा की स्टार मानी जाती थीं. श्रीदेवी के ऑन-स्क्रीन करिश्मे ने बॉलीवुड फिल्म मेकर्स का ध्यान आकर्षित किया. 1976 में, उन्हें के. बालाचंदर की फिल्म ‘मूंदरू मुदिचू’ में लीड एक्ट्रेस के तौर पर देश में पहचान मिली.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.