Top Recommended Stories

पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में फिर उड़ाया गर्दा, 7 छक्कों की मदद से शतक ठोककर नार्थम्पटनशायर को दिलाई जीत

Prithvi Shaw slams another hundred: शॉ ने महज 76 गेंद में 15 चौके और सात छक्के लगाकर नाबाद 125 रन की पारी खेली जिससे नार्थम्पटनशायर ने 198 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.

Updated: August 13, 2023 9:49 PM IST

By Ezaz Ahmad | Edited by Ezaz Ahmad

पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में फिर उड़ाया गर्दा, 7 छक्कों की मदद से शतक ठोककर नार्थम्पटनशायर को दिलाई जीत
Prithvi Shaw slams another hundred after smashing record double-century in One-Day Cup 2023

पिछले मैच में दोहरा शतक जड़ने के बाद पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने रविवार को वनडे कप (One-Day Cup 2023) में फिर शतक जड़कर नार्थम्पटनशायर को डरहम (Northamptonshire vs Durham) के खिलाफ छह विकेट से जीत दिला दी. शॉ ने महज 76 गेंद में 15 चौके और सात छक्के लगाकर नाबाद 125 रन की पारी खेली जिससे नार्थम्पटनशायर ने 198 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.

Also Read:

तेज गेंदबाज ल्यूक प्रोक्टर ने नौ ओवर में 34 रन देकर चार विकेट झटके जिससे नार्थम्पटनशर ने डरहम को 43.2 ओवर में महज 198 रन पर समेट दिया. सलामी बल्लेबाज शॉ के तू्फानी शतक से नार्थम्पटनशायर ने यह लक्ष्य सिर्फ 25.2 ओवर में हासिल कर लिया. रॉब कियोग ने शॉ का साथ निभाते हुए 40 गेंद में 42 रन बनाए.

पहली बार काउंटी क्रिकेट में खेल रहे इस 23 वर्षीय बल्लेबाज ने इससे पहले, समरसेट के खिलाफ 153 बॉल की अपनी पारी में 244 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान 28 चौके और 11 छक्के लगाए. यह लिस्ट A में उनका दूसरा दोहरा शतक था. यह उनका इस फॉर्मेट में कुल 9वां शतक था. इस मैच में नार्थम्पटनशर ने समरसेट को 87 रन से हराया था.

पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए अपना पिछला मुकाबला 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच खेला था. वह भारतीय टीम में वापसी की कोशिश में जुटे हैं. वह पिछले महीने दलीप ट्राफी में पश्चिम क्षेत्र की तरफ से खेले थे लेकिन प्रभावित नहीं कर सके.

बीते दो साल से टीम इंडिया से बाहर

वह पिछले दो साल से भारतीय टीम की दौड़ से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए अंतिम मैच जुलाई 2021 में श्रीलंका दौरे पर खेला था. वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भी उन्हें शामिल नहीं किया गया और वह आगामी आयरलैंड सीरीज और एशियाई खेलों के लिए दूसरे दर्जे की भारतीय टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का भी हिस्सा नहीं हैं.

(भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.