Top Recommended Stories

Bank Holiday List: 14 से 31 August के बीच कब-कब है आपका बैंक बंद, जानें

अगस्त के 18 दिन बाकी हैं. इन 18 दिनों में 10 दिन तक बैंक छुट्टियों के चलते बंद रहेंगे. इन दिनों बैंक न जाएं.

Published: August 13, 2023 6:00 PM IST

By Zeeshan Akhtar

Bank Holidays October 2022, Bank holidays, October 2022 Bank Holidays, Bank news, Banking News, Banks closed in October, full list of Holidays, October 2022, October 2022 holidays list,

Bank Holidays in August 2023: अगस्त का लगभग आधा महीना बीतने वाला है. अगस्त के 18 दिन बाकी हैं. इन 18 दिनों में 10 दिन तक बैंक छुट्टियों के चलते बंद रहेंगे. यदि आपको इस बीच बैंक में काम है तो बैंक जाते समय छुट्टियों की (Bank Holidays 2023 List) लिस्ट ज़रूर देखें. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) कस्टमर्स की सुविधा के लिए हर साल छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. ऐसे में आप इस लिस्ट को देखकर बैंक से जुड़े जरूरी काम की लिस्ट तैयार कर सकते हैं.

Also Read:

आज 13 अगस्त है. इस लिहाज से बीते 13 दिनों में अगस्त के महीने में बैंक 4 दिन तक बंद रह चुके हैं. अगस्त के आने वाले दिनों में 10 दिन तक बैंक बंद रहेंगे. त्योहारों, जयंती और शनिवार-रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा ओणम, रक्षा बंधन के चलते देश के कई हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे. बैंक बंद रहने के चलते आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या यूपीआई के जरिये लेन-देन कर सकते हैं, जबकि कैश निकालने के लिए एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगस्त में बैंक छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List in August 2023)

6 अगस्त को रविवार के कारण पूरे देश में छुट्टी रही.
8 अगस्त को रम फाट के कारण गंगटोक में टेंडोंग लो में छुट्टी रही.
12 अगस्त और 13 अगस्त को शनिवार व रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहे.

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे
16 अगस्त को पारसी नववर्ष के कारण मुंबई, नागपुर और बेलापुर में बैंक बंद रहेंगे.
18 अगस्त को श्रीमंत शंकरदेव तिथि के कारण गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे.
20 अगस्त को रविवार को देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
26 अगस्त को चौथे शनिवार को देशभर के बैंकों में छुट्टी रहेगी.
27 अगस्त को रविवार को देशभर के बैंकों में छुट्टी रहेगी.
28 अगस्त को पहले ओणम के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
29 अगस्त को तिरुओणम के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक अवकाश.
30 अगस्त को रक्षाबंधन के कारण जयपुर और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
31 अगस्त को रक्षा बंधन / श्री नारायण गुरु जयंती / पंग-लाहबसोल के कारण देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बैंक अवकाश रहेगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Business Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.