Top Recommended Stories

Cheaper Home Loan: होम लोन हुआ सस्ता, इस सरकारी बैंक ने दी बड़ी खुशखबरी; ब्याज दर में कटौती के साथ प्रॉसेसिंग फीस भी किया कम

Reduction in Loan Interest Rate: RBI के रेपो रेट को अपरिवर्तित रखने के फैसले के बाद बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने होम लोन और कार लोन का दरों में कटौती करने का एलान किया है. घटी हुई दरें 14 अगस्त से प्रभावी होंगी.

Updated: August 13, 2023 8:17 AM IST

By Manoj Yadav

Bank of Maharashtra reduces home loan rates and processing fees.
Bank of Maharashtra reduces home loan rates and processing fees.

Cheaper Home Loan Rates: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के फैसले के बाद बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने लोन की दरों (Loan Rates) में कटौती करने का एलान किया है. बैंक ने होम लोन (Home Loan) और कार लोन (Car Loan) की ब्याज दरों (Interest Rates) कम करने की घोषणा की है. साथ ही प्रॉसेसिंग फीस (Processing Fees) में भी कटौती की है.

Also Read:

इस सरकारी बैंक (Government Bank) ने होम और कार लोन (Car Loan) की ब्याज दरों (Interest Rates) में 20 बेसिस प्वाइंट तक की कटौती (Reduction in Loan Interest Rate) की है. इस कटौती (Reduction in Loan Interest Rate) के बाद अब होम लोन (Home Loan) की ब्याज दर (Interest Rate) 8.60 फीसदी से कम होकर 8.50 फीसदी हो गई है, जबकि कार लोन (Car Loan) की ब्याज दर (Interest Rate) 20 बेसिस प्वाइंट कम होकर 8.70 फीसदी हो गई है. नई ब्याज दरों (Interest Rates) 14 अगस्त से प्रभावी होंगी.

कस्टमर्स (Customers) को होगा दोहरा लाभ

सरकारी बैंक (Government Bank) ने इस बारे में बताया है कि अब कस्टमर्स (Customers) को कम ब्याज दर (Interest Rate) पर होम और कार लोन (Car Loan) के साथ-साथ प्रॉसेसिंग फीस (Processing Fees) भी कम देनी होगी. इससे उनके लोन (Loan) का बोझ कम होगा और लोन लेने वाले कस्टमर्स (Customers) की संख्या में वृद्धि हो सकती है. पहले से लोन (Loan) लेने वाले कस्टमर्स (Customers) को भी ईएमआई (EMI) में कमी का फायदा मिलेगा.

प्रॉसेसिंग फीस माफ

ब्याज दर (Interest Rate) में कटौती से पहले सरकारी बैंक (Government Bank) ने अपने उड़ान कैंपेन (Udaan Campaign) के तहत अन्य योजनाओं के लिए प्रॉसेसिंग फीस (Processing Fees) माफ कर दी थी. एजुकेशन और गोल्ड लोन (Gold Loan) जैसे लोन (Loan) के लिए प्रॉसेसिंग फीस (Processing Fess) नहीं ली जाएगी.

RBI का महत्वपूर्ण फैसला

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मोनेटरी पॉलिसी (Monetary Policy) की बैठक में 8 अगस्त से 10 अगस्त तक आयोजित हुई थी. इस बैठक के बाद RBI गवर्नर ने रेपो रेट (Repo Rate) को अपरिवर्तित रखने का फैसला दिया था, जिससे ब्याज दरों (Interest Rates) में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बता दें, रिजर्व बैंक रेपो रेट में जब बदलाव करता है तो बैंक अपनी ब्याज दरों में बदलाव करते हैं. अगर रिजर्व बैंक रेपो रेट को कम करता है तो बैंक भी उसी को फॉलो करते हैं और बढ़ाने पर भी यही काम करते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Business Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.