Top Recommended Stories

Aadhaar Card Loan: आधार कार्ड से पर्सनल लोन के लिए कैसे करें अप्लाई, यहां जानें- स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस?

Aadhaar Personal Loan Guide: आधार कार्ड से पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले जरूरी डॉक्यूमेंट्स जुटाना होता है. उसके बाद लोन के लिए अप्लाई करके बैंक से लोन लिया जा सकता है.

Updated: August 13, 2023 7:23 AM IST

By Manoj Yadav

How to Apply for a Personal Loan Using Aadhaar Card? What is Step-by-step Process.
How to Apply for a Personal Loan Using Aadhaar Card? What is Step-by-step Process.

Aadhaar Personal Loan Guide: अपने आधार कार्ड (Aadhaar card) से पर्सनल लोन (Personal loan) के लिए अप्लाई करना काफी सुविधाजनक और सिस्टमैटिक प्रॉसेस बन गई है. आधार, सरकार द्वारा जारी 12 अंकों की यूनिक आइंडेंटिटी नंबर (Unique Identity Number) है, जिसे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस (Financial Institutions) द्वारा लोन अप्लाई करने समेत अलग-अलग ट्रांजैक्शन के लिए कांप्रीहेंसिव तरीके से स्वीकार किया जाता है.

Also Read:

आइए, यहां पर समझते हैं कि कोई व्यक्ति अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करके पर्सनल लोन के लिए किस तरह से अप्लाई कर सकता है?

  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स कलेक्ट करें
  • लोन के लिए अप्लाई करने से पहले, यह सुनिश्चित करें कि आपके पास जरूरी डॉक्यूमेंट्स हैं:
  • आधार कार्ड (ओरीजिनल या E-Aadhaar)
  • पहचान का प्रमाण (PAN कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, आदि)
  • पते का प्रमाण (यूटिलिटी बिल, रेंट एग्रीमेंट, आदि)
  • इनकम प्रूफ (सैलरी स्लिप, बैंक डीटेल्स, ITR आदि)
  • पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ्स

लेंडर्स और लोन ऑफर्स के बारे में जानकारी करें

पर्सनल लोन (Personal Loan) ब्याज दरों, रीपमेंट शर्तों और पात्रता मानदंडों की तुलना करने के लिए बैंकों और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज (NBFC) समेत अलग-अलग फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस (Financial institutions) के बारे में जानकारी करें. ऐसा लेंडर चुनें जो आपकी फाइनेंशियल जरूरतों के मुताबिक हो.

लेंडर की वेबसाइट या ब्रांच पर जाएं

एक बार जब आप लेंडर का चयन कर लें, तो लोन अप्लाई प्रॉसेस शुरू करने के लिए उनकी आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी ब्रांच पर जाएं.

अप्लिकेशन फॉर्म भरें

लेंडर द्वारा दिए गए पर्सनल लोन (Personal Loan) अप्लिकेशन फॉर्म को सही से भरे. आपको अपना पर्सनल डीटेल्स (Personal Details), रोजगार की जानकारी, लोन की रकम और टेन्योर के बारे में जानकारी देनी होगी. यह सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी सटीक और अपडेटेड है.

आधार वेरीफिकेशन (Aadhaar Verification)

अप्लिकेशन प्रॉसेस के दौरान, आपको अपना आधार नंबर (Aadhaar Number) अपने लोन अप्लिकेशन से जोड़ने के लिए कहा जाएगा. इस स्टेप में आधार-आधारित e-KYC वेरीफिकेशन (Aadhaar-based e-KYC verification) शामिल है, जो लेडर्स के लिए आपकी आईडेंटिटी और एड्रेस को वेरीफाई (Identity and Address Verification) करने का एक पेपर रहित तरीका है.

डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें

अपने आधार कार्ड, आइडेंटिटी प्रूफ (Proof of identity), एड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ (Proof Of Income) और पासपोर्ट साइज की फोटो समेत जरूरी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करें. यह सुनिश्चित करें कि डॉक्यूमेंट्स क्लियर और पढ़ने योग्य हैं.

क्रेडिट वैल्यूएशन (Credit Valuation)

लेंडर डॉक्यूमेंट्स और जानकारी के आधार पर आपकी क्रेडिट का मूल्यांकन करेगा. वे आपकी लोन पात्रता और आपके लिए मैक्सिमम लोन राशि (Maximum Loan Amount) तय करने के लिए आपकी इनकम, क्रेडिट हिस्ट्री और अन्य फैक्टर्स का आकलन करेंगे.

लोन स्वीकृति और डिस्बर्समेंट (Loan disbursement)

यदि आपका लोन अप्लिकेशन (Loan Application) एक्सेप्ट हो जाता है, तो आपको लोन के नियमों और शर्तों के साथ अप्रूवल के बारे में सूचिक किया जाएगा. प्रपोजल स्वीकार करने से पहले इनको रीव्यू करें. एक बार स्वीकृत होने पर, लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में डिस्बर्स कर दी जाएगी.

लोन रीपेमेंट (Loan Repayment)

लोन ली गई राशि को आपको EMI (Equated Monthly Installments) में लोन चुकाना होगा. यह सुनिश्चित करें कि EMI पेमेंट को कवर करने के लिए आपके बैंक अकाउंट में पर्याप्त धनराशि हो.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Business Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.