Top Recommended Stories

Viral Video: जमीन पर दौड़ेगा, समुद्र में तैरेगा और आसमान में उड़ेगा, रूस ने ये क्या बना डाला | देखिए वीडियो

Beriev Be-200 Altair Video: महीनों से यूक्रेन से जंग लड़ रहे रूस ने एक ऐसा जहाज बनाया है जो जमीन दौड़ता है और पानी में तैरता है. हैरानी होगी ये जहाज पानी से हवा में उड़ान भी भरता है.

Published: August 13, 2023 3:31 PM IST

By Ikramuddin Saifi

Beriev Be-200 Altair Video: आसमान में हवाई जहाज और लड़ाकू विमानों को उड़ते हुए जरूर देखा होगा. ये जमीन पर बनाए रनवे से रफ्तार भरते हुए सेकंडों में आसमान में उड़ जाते हैं. मगर दुनिया में कुछ जहाज ऐसे भी है जिनका रनवे जमीन नहीं बल्कि समुद्र होता है. ये ना सिर्फ समुद्र के ऊपर तैरते हैं बल्कि इसे रनवे की तरह इस्तेमाल कर आसमान में उड़ जाते हैं. सोशल मीडिया में अभी लाल और नीली धारियों वाले एक ऐसे ही सफेद विमान का वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो किसी सामान्य जहाज की तरह नजर आ रहा ये विमान अपने आप में बहुत खास है.

Also Read:

रूस ने बनाया ये खास जहाज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस जहाज का नाम बेरीव बी-200 अल्टेयर (Beriev Be-200 Altair) है, जिसे रूस ने लड़ाई, खोजी और बचाव अभियान के साथ समुद्री गश्त के लिए बनाया है. सामान्य से मगर चौंका देने वाली खूबियों वाले इस जहाज का वीडियो अभी अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है. करीब एक मिनट के वीडियो में देखा जा सकता है कि जहाज जमीन पर खड़ा है, जो धीरे-धीरे पानी में उतरता है. शुरू में देखकर लगेगा कि शायद पायलट गलती कर बैठा है जो विमान को पानी में ले जा रहा है. मगर कुछ ही सेकंड में चौंकाने वाला नजारा दिखाई दिया.

पानी में डूबता नहीं तैरता है ये जहाज

आगे देखेंगे कि जहाज पूरी तरह पानी में आने के बाद भी नहीं डूबा. फ्रेम में इस दृश्य को देखकर ही समझ आता है कि ये कोई सामान्य जहाज नहीं है. देखकर हैरान हो जाएंगे कि इतना बड़ा जहाज पानी में आराम तैर रहा है. ये रफ्तार पकड़ रहा है. धीरे-धीरे इसने बहुत तेज रफ्तार भी पकड़ ली और कुछ ही देर में आसमान में उड़ गया. रूसी विमान बेरीव बी-200 अल्टेयर का ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है.

लाखों बार देखा वीडियो

इसे ट्विटर पर @jacksonhinklle नाम के यूजर ने भी शेयर किया है. वीडियो अभी तक लाखों की तादाद में व्यूज बटोर चुका है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आखिर कैसे पानी में तैर रहे जहाज को हवा में उड़ा दिया. जबरदस्त इंजीनियर का कारनामा. एक यूजर ने लिखा कि ये अद्भुत है. एक यूजर ने लिखा कि रूस ने कमाल कर दिया.

मालूम हो कि रूस ने बेरीव बी-200 अल्टेयर को ऐसे समय में सार्वजनिक किया है जब यूक्रेन की उसकी जंग जारी है. दोनों देशों के बीच महीनों से जंग जारी है और बड़ी तादाद में सैनिक हताहत हो चुके हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Viral की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.