Top Recommended Stories

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए इस दिन होगा इंग्लैंड टीम का ऐलान, बेन स्टोक्स की हो सकती वापसी

England ODI World Cup Squad: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए मंगलवार को इंग्लैंड की टीम की घोषणा हो सकती है. जोस बटलर (Jos Buttler) इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड टीम की कप्तानी कर सकते हैं.

Published: August 13, 2023 8:12 PM IST

By Ezaz Ahmad | Edited by Ezaz Ahmad

england world cup win photos
England beat New Zealand to lift their maiden ODI World Cup Trophy last year (© IANS)

लंदन: भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) को शुरू होने में अब केवल दो महीने से भी कम का समय बचा हुआ है. यह मेगा टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा. टूर्नामेंट का पहला मैच 2019 वर्ल्ड कप में भिड़ने वाली मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए मंगलवार को इंग्लैंड की टीम की घोषणा हो सकती है. जोस बटलर (Jos Buttler) इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड टीम की कप्तानी कर सकते हैं.

Also Read:

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की वापसी हो सकती है. हालांकि इसे लेकर अभी तक सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं क्योंकि स्टोक्स पहले ही वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कि कप्तान जोस बटलर अब बेन स्टोक्स से रिटायरमेंट को लेकर बात करने वाले हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि बटलर स्टोक्स को रिटायरमेंट वापस लेने के लिए कह सकते हैं.

इंग्लैंड के सीमित ओवर के कोच मैथ्यू मॉट (Matthew Mott) ने कहा है कि वह टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को उनकी बल्लेबाजी क्षमता के आधार पर विश्व कप टीम में शामिल करने के लिए तैयार हैं और उन्होंने खुलासा किया कि सीमित ओवरों के कप्तान जोस बटलर स्टोक्स के साथ बातचीत करेंगे.

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरु कर दी हैं लेकिन उन्हें इस बार एक स्टार खिलाड़ी की कमी खल सकती है. दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में गिने जाने वाले बेन स्टोक्स वनडे से संन्यास ले चुके हैं. मगर इंग्लैंड की टीम मैनेजमेंट इस कोशिशों में जुटी हुई है कि स्टोक्स रिटायरमेंट से वापसी करके वर्ल्ड कप में खेलें.

स्टोक्स ने पिछले साल जुलाई में वनडे से संन्यास ले लिया था और हाल ही में 2024 की शुरुआत में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए फिट होने के लिए 50 ओवर के प्रारूप से संन्यास लेने के अपने इरादे को दोहराया. यह ऑलराउंडर मेगा-इवेंट के 2019 संस्करण में इंग्लैंड के लिए मुख्य खिलाड़ियों में से एक था. स्टोक्स को फाइनल मैच में उनकी नाबाद 84 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से भी नवाजा गया था.

मैथ्यू मॉट ने कहा, “जोस बटलर इसको लेकर बेन स्टोक्स से बात करेंगे. हालांकि स्टोक्स ने अभी तक साफ-साफ मना ही किया है. हम देखेंगे कि वो वापसी करना चाहते हैं या नहीं. पूरे एशेज सीरीज के दौरान उन्हें देखकर लगा कि उनकी उपस्थिति बहुत अच्छी थी. जब वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन की बात आती है तो उन्होंने वर्षों तक ऐसा किया है और इसलिए वह एक बड़े खिलाड़ी हैं.”

कोच ने यह भी कहा कि उनकी गेंदबाजी एक बोनस होगी लेकिन बल्ले और फील्डिंग से भी उनका योगदान काफी जबरदस्त रहता है. स्टोक्स को फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे के दौरान घुटने में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह आईपीएल 2023 में अधिकतर मैच खेलने से चूक गए थे. हालांकि वह एशेज में इंग्लैंड की कप्तानी करने के लिए तैयार थे, लेकिन चोट के कारण उनकी भागीदारी ज्यादातर बल्लेबाजी तक ही सीमित थी। उन्होंने पांच मैचों में केवल 29 ओवर फेंके.

(इनपुट: एजेंसी)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.