Top Recommended Stories

VIDEO: जबरा फैन ने विराट संग सेल्फी लेने की कोशिश की, देखिए 'किंग कोहली' ने फिर क्या किया?

Virat Kohli Selfie Video: कोहली जहां भी जाते हैं, फैंस सेल्फी के लिए उनके पीछे पड़ जाते हैं. हाल के समय में विराट के साथ कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.

Updated: August 12, 2023 6:29 PM IST

By Ezaz Ahmad | Edited by Ezaz Ahmad

VIDEO: जबरा फैन ने विराट संग सेल्फी लेने की कोशिश की, देखिए 'किंग कोहली' ने फिर क्या किया?
Virat Kohli

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की दुनिया भर में काफी फैन फॉलोइंग हैं. अपने शानदार प्रदर्शन के चलते कोहली मैदान के अंदर जितने फेमस हैं, मैदान के बाहर भी वह उतने ही प्रसिद्ध हैं. कोहली जहां भी जाते हैं, फैंस सेल्फी के लिए उनके पीछे पड़ जाते हैं. हाल के समय में विराट के साथ कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. कोहली को वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज से आराम दिया गया है और ऐसे में वह इस समय अपनी छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं.

Also Read:

किंग कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फैन कोहली के साथ सेल्फी लेने का रिक्वेस्ट करते हैं. विराट को पार्किंग में देख एक फैन जल्दी से दौड़कर उनके पास पहुंच जाते हैं और सेल्फी के लिए कहते हैं. हालांकि विराट बेहद प्यार से उस फैन को सेल्फी के लिए मना कर देते हैं.

लेकिन साथ ही वह उनसे एक वादा भी करते हैं. वायरल वीडियो में विराट उस फैन को कहते हैं कि वह 23 अगस्त को फिर से यहां आएंगे और फिर उनके साथ सेल्फी लेंगे. इसके बाद विराट अपनी कार में बैठ जाते हैं. कोहली और उनके फैन के बीच इस खास बातचीत का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

कोहली हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और फिर वनडे सीरीज खत्म कर भारत लौटे हैं. चूंकि बीसीसीआई की वर्कलोड मैनेजमेंट नीति के तहत कोहली के साथ कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए ब्रेक दिया है.

अब कोहली सीधा एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) टूर्नामेंट में भारतीय जर्सी में नजर आएंगे. हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इस एशियाई टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है लेकिन कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी का वनडे स्क्वाड में चयन निश्चित है.

2022 में एशिया कप के अपने पिछले संस्करण में विराट टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने 5 मैचों में 92 की औसत से एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 276 रन बनाए थे. एशिया कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम 2 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.