Top Recommended Stories

PhD Entrance Exam: अब हिंदी में भी होगी एंट्रेंस परीक्षा, कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं

BHU, JNU, DU और बाबा भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी में पीएचडी एडमिशन प्रवेश परीक्षा को लेकर एनटीए ने दोबारा नोटिस जारी किया है. इस बार एनटीए ने साफ कर दिया है कि परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी भाषा में भी होगी.

Updated: August 12, 2023 6:27 PM IST

By Priya Gupta

PhD Admission 2023
file photo

नई दिल्ली: केंद्रीय विश्वविद्यालयों में PHD एंट्रेस की परीक्षा अब अंग्रेजी के अलावा हिन्दी में भी होगी. इसे लेकर एनटीए ने दोबारा नोटिस जारी किया है. इससे पहले एनटीए ने केवल अंग्रेजी में परीक्षा आयोजित होगी ऐसी नोटिस जारी की थी. इस गलती को सुधारने के लिए एनटीए ने दोबारा नोटिफिकेशन जारी किया है. लेटेस्ट जारी नोटिस के मुताबिक, एनटीए ने जानकारी में बदलाव किया है. BHU, JNU, DU और बाबा भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी में पीएचडी एडमिशन प्रवेश परीक्षा (PHD Entrance Exam 2023) हिंदी और अंग्रेजी में होगी. पहले लैंग्वेज सबजेक्ट को छोड़कर सभी परीक्षा को अंग्रेजी में रखा गया था.

Also Read:

NTA ने सुधारी अपनी गलती

इसके बाद एबीवीपी की बीएचयू इकाई के सदस्यों ने इसका विरोध किया और एग्जाम कंट्रोलर प्रो. एनके मिश्रा को ज्ञापन सौंपा. इस व्यापक विरोध को देखते हुए एनटीए ने अपनी गलती को सुधार लिया है. एनटीए ने कहा कि पीएचडी में एडमिशन के लिए कॉमन कैटगरी के सब्जेक्ट जैसे कॉमर्स, फिनांस, आर्ट्स, संस्कृति और ह्यूमैनिटी के लिए आयोजित होने वाली एंट्र्रेंस परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होगी. साइंस के विषयों की प्रवेश परीक्षाएं केवल अंग्रेजी में होगी. इसके अलावा मॉडर्न इंडियन लैंग्वेज और लिटरेरी स्टडीज की परीक्षा अंग्रेजी में कराई जाएगी.

नहीं कोई कोई नेगेटिव मार्किंग

NTA ने आगे ये भी बताया कि परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम देश के 97 शहरों में सीबीटी मोड में होने वाली है. ऑनलाइन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 8 सितंबर 2023 है. नए नियमों में यह भी कहा गया है कि भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में लागू आरक्षण नीति का पालन किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने अबतक आवेदन नहीं किया है वे जल्द से जल्द कर लें. 9 सितंबर को एप्लीकेशन फॉर्म एडिट करने के लिए विंडो खोला जाएगा. फॉर्म एडिट करने के लिए 11 सिंतबर तक का समय दिया जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Career Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.