Top Recommended Stories

क्या सियासत फिर लेगी करवट, शरद पवार और अजित पवार के बीच हुई ‘गुप्त’ मीटिंग; महाराष्ट्र में अटकलें तेज

शरद पवार और अजित पवार के बीच एक गुप्त मीटिंग हुई.

Published: August 12, 2023 10:43 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

क्या सियासत फिर लेगी करवट, शरद पवार और अजित पवार के बीच हुई ‘गुप्त’ मीटिंग; महाराष्ट्र में अटकलें तेज

पुणे (महाराष्ट्र): राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) और पार्टी के बागी गुट का नेतृत्व कर रहे उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) के बीच एक गुप्त मीटिंग हुई. पुणे में एक कारोबारी के आवास पर इस मुलाकात के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. एनसीपी नेता अमोल मिटकरी ने कहा, ‘‘यह दोनों नेताओं के बीच पारिवारिक मुलाकात हो सकती है.’’ वहीं, इस मुलाकात के चलते महाराष्ट्र की सियासत में कयासों का दौर शुरू हो गया है. आगे क्या होने वाला है, इसे लेकर सबकी दिलचस्पी है.

Also Read:

क्षेत्रीय समाचार चैनल द्वारा प्रसारित दृश्यों में शरद पवार (Sharad Pawar) दोपहर करीब एक बजे कोरेगांव पार्क क्षेत्र में कारोबारी के आवास पर पहुंचते दिखे. शाम करीब पांच बजे शरद पवार चले गये. लगभग दो घंटे के बाद शरद पवार के भतीजे अजित पवार को शाम पौने सात बजे कैमरे से बचने की कोशिश करते हुए एक कार में परिसर से बाहर निकलते देखा गया.

माना जा रहा है कि राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष (पवार गुट) जयंत पाटिल भी बैठक में शामिल हुए. शरद पवार और अजित पवार अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए शनिवार को पुणे में थे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अतुल भातखलकर ने कहा, ‘‘उनसे (शरद-अजित और जयंत पाटिल से) पूछना बेहतर होगा कि बैठक के दौरान क्या बातचीत हुई.’’ उन्होंने कहा कि शरद पवार और अजित पवार परिवार के सदस्य हैं.

पिछले महीने महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम में अजित पवार ने शिवसेना-भाजपा सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. अजित के समर्थक राकांपा के आठ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. राकांपा के 54 विधायकों में से शरद पवार और अजित पवार के नेतृत्व वाले समूहों का समर्थन करने वाले विधायकों की सटीक संख्या ज्ञात नहीं है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.