Top Recommended Stories

Eiffel Tower Bomb threat: पेरिस में उथल-पुथल, बम से उड़ाने की धमकी के बाद एफिल टावर खाली कराया गया | VIDEO

दुनिया के सबसे मशहूर पर्यटन स्थलों में से एक एफिल टावर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.

Published: August 12, 2023 7:13 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

Eiffel Tower
Eiffel Tower

Eiffel Tower Bomb threat: दुनिया के सबसे मशहूर पर्यटन स्थलों में से एक एफिल टावर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी के बाद फ्रांस की पुलिस ने एफिल टावर परिसर से सभी पर्यटकों को बाहर निकाल लिया और परिसर खाली करा लिया है. फ्रांस के ले पेरिसियन अखबार के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फ्रांस की राजधानी पेरिस में एफिल टावर और उसके आसपास को बम की धमकी के बाद एहतियात के तौर पर खाली करा लिया गया है. पुलिस पूरे इलाके की जांच कर रही है. और चेतावनी जारी कर दी गई है.

Also Read:

बता दें कि एफिल टावर यूनेस्को द्वारा घोषित वर्ल्ड हेरिटेज साइट है. दुनिया भर से लोग इसे देखने यहां पहुंचते हैं. बम की धमकी से पर्यटकों में भी हड़कंप मच गया.

ट्विटर पर वायरल इस VIDEO में देखा जा सकता है कि लोगों को एफिल टावर से निकाला जा रहा है.

क्यों आकर्षण का केंद्र रहता है एफिल टावर
18,038 लोहे के टुकड़ों से बना पेरिस का एफिल टावर पर्यटकों के बीच खासा आकर्षण का केंद्र बना रहता है. इस खूबसूरत और चमचमाती रोशनी में जगमगाते हुए एफिल टावर को देखने के लिए हर साल करोड़ों की संख्या में टूरिस्ट पेरिस आते हैं.

फ्रांस की संस्कृति का प्रतीक यह टावर राजधानी पेरिस में स्थित है और एक प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट है. इस एफिल टावर का निर्माण 1889 में गुस्ताव एफिल ने किया था, जिनके नाम पर इस लौहे के टावर का नाम एफिल टावर पड़ा. एफिल टावर की ऊंचाई 300 मीटर है. इस टावर के सबसे ऊपरी माले पर पहुंचने के लिए पर्यटकों को करीब 1,665 सीढ़ियां चढ़नी होंगी. एफिल टावर में रात के वक्त तस्वीरें खींचना गैरकानूनी है. दरअसल, इस टावर पर लगी लाइट्स के डिजाइन पर उसके कलाकारों का कॉपीराइट रहता है.

300 कारीगरों ने किया था एफिल टावर का निर्माण
एफिल टावर का निर्माण 300 कारीगरों ने काम किया था. इसे बनाने में 18,038 लोहे के टुकड़े और 2.5 मिलियन कील का यूज हुआ था. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान हिटलर जब पेरिस पहुंचा तो एफिल टावर के लिफ्ट की केबल काट दी गई थी, ताकि वो टावर के ऊपर न पहुंच सके.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें World Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.